ग्वालियर। शहर में निगम प्रशासन इन दिनों अवैध होर्डिंग पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. निगम ने रेलवे को भी नहीं बख्शा. निगम ने रेलवे के अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जिसे रेलवे को एक सप्ताह में भरना होगा.
नगर निगम ने रेलवे पर लगाया 1 करोड़ 39 लाख का जुर्माना, अवैध होर्डिंग पर की कार्रवाई - उत्तर मध्य रेलवे पर जुर्माना
ग्वालियर नगर निगम ने उत्तर मध्य रेलवे पर शहर में अवैध होर्डिंग लगाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने रेलवे पर कुल 1 करोड़ 39 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
नगर निगम ने रेलवे पर लगा जुर्माना
निगम प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे प्रबंधक को नोटिस दिया है. जिसमें मधयप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के तहत शहर में कहीं भी होर्डिंग लगाने के लिए निगम से अनुमति लेनी पड़ती है. नगर निगम आयुक्त संदीप माकन ने बताया कि रेलवे ने इस तरह की कोई अनुमति नहीं ली. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.