ग्वालियर। देश में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है. ग्वालियर भी जल संकट से अछूता नहीं है, शहर की प्यास बुझाने का एक एकमात्र जलस्रोत तिघरा डैम है, लेकिन नगर निगम डैम से एक दिन छोड़कर पानी दे रहा है. जिससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पालिका की लापरवाही से शहर में जलसंकट नगर निगम कर रहा कोर्ट के आदेश की अवहेलना
खास बात तो ये है कि कई बार हाईकोर्ट नगर निगम को रोज पानी नहीं देने पर फटकार लगा चुका है, उसके बावजूद निगम हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही पानी की सप्लाई कर रहा है.
तिघरा डैम से हो रहा पानी लीकेज
ग्वालियर के तिघरा डैम में अभी तक 26 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है, जो 2020 तक शहर की प्यास बुझा सकता है. हालांकि डैम में हो रहे लगातार लीकेज के चलते काफी हद तक पानी बर्बाद हो जाता है, पानी की बर्बादी के लिए निगम ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए हैं.
हाल ही में सेंट्रल वाटर कमीशन ने काफी हद तक पानी के लीकेज को रोकने का काम किया है, बावजूद इसके 20 फीसदी से ज्यादा पानी लीकेज की वजह से बर्बाद जाता है. जो शहर के लोगों की प्यास बुझाने के काम आ सकता है.