मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच मारपीट, कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप - Municipal corporation gwalior

ग्वालियर में नगर निगम की मदाखलत की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए राम मंदिर चौराहे पर पहुंची थी. जहां हाथ ठेले के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट भी शुरू हो गई. जिसकी शिकायत हाथ ठेलों ने पुलिस से की है.

Corporation employees and handlers assault
निगम कर्मचारी और ठेले वालों में मारपीट

By

Published : Aug 8, 2020, 1:23 PM IST

ग्वालियर। शहर में नगर निगम की मदाखलत की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए राम मंदिर चौराहे पर पहुंची थी. हाथ ठेले लगाए बैठे लोगों को नगर निगम की मदाखलत की टीम वहां से हटाने लगी तभी ठेले और निगम कर्मियों में कहासुनी हो गई और मदाखलत के कर्मचारियों ने ठेले वालों की मारपीट कर दी.

निगम कर्मचारी और ठेले वालों में मारपीट

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं हाथ ठेले वालों ने आम आदमी पार्टी के नेता के साथ थाने पहुंचकर निगम कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है.

ठेला लगाने वालों का आरोप है कि कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और निगम कर्मी उनके साथ ज्यादती कर रहे हैं. उनका सामान यहां वहां फेंक रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं.

पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. मामला बढ़ता देख मदाखलत की टीम वापस लौट गई, लेकिन किसी जागरूक की व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं हाथ ठेला चालक आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details