मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में नगर निगम ने बनाए 25 कोविड सहायता केंद्र

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय जनमित्र केंद्र पर कोविड सहायता केंद्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. अब इन कोविड सहायता केंद्रों के खुलने के बाद यहां पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर मौजूद भी हैं.

Kovid Support Center
कोविड सहायता केंद्र

By

Published : May 7, 2021, 10:41 PM IST

ग्वालियर। शहर में काेराेना मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में काेराेना मरीजाें की सहायता के लिए अब जनमित्र केंद्राें काे काेविड सहायता केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है. यहां काेराेना मरीजाें की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं काे सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है. शहर में ऐसे 25 जनमित्र केंद्रों को कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है और प्रत्येक जनमित्र केंद्र पर मेडिकल स्टाफ मौजूद है.

कोविड सहायता केंद्र

बदहाल टीकमगढ़ का जिला अस्पताल, पूर्व सीएम उमा भारती के दावे भी फेल

बदहाल टीकमगढ़ का जिला अस्पताल, पूर्व सीएम उमा भारती के दावे भी फेल

  • कोविड सहायता केंद्र में मिल रही मदद

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय जनमित्र केंद्र पर कोविड सहायता केंद्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. अब इन कोविड सहायता केंद्रों के खुलने के बाद यहां पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर मौजूद भी हैं. क्षेत्र के लोग सर्दी, जुकाम और कोरोना वायरस और अन्य संक्रमित बीमारियों को लेकर अपना इलाज कराने के लिए आ रहे है. इन सेंटरों में डॉक्टरों के अलावा नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. शहर में जन सहायता से कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार कोरोना को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details