ग्वालियर। जिलेवासियों को मुम्बई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, जहां अब ये ट्रेन ग्वालियर में भी रुकेगी. इसी ट्रेन से मुंबई से ग्वालियर पहुंचे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए रवाना किया.
मुंबई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज हुआ शुरू, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Mumbai Nizamuddin Express
मुम्बई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर में स्टॉपेज शुरू हो गया है. ये ट्रेन पहली बार रविवार की सुबह 6 बजे ग्वालियर रुकी, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ इस ट्रेन का स्वागत किया गया.
मुंबई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
बता दें कि, ग्वालियर से मुंबई जाने के लिए कोई फास्ट ट्रेन नहीं थी, जिसकी शहर के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे. वहीं ग्वालियर में स्टॉपेज होने की खुशी में लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ इस ट्रेन का स्वागत किया.
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि शहर के लोग काफी समय से मुंबई जाने के लिए एक फास्ट ट्रेन की मांग कर रहे थे. आज उनकी मांगों को पूरा कर दिया गया है.