मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज हुआ शुरू, सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Mumbai Nizamuddin Express

मुम्बई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर में स्टॉपेज शुरू हो गया है. ये ट्रेन पहली बार रविवार की सुबह 6 बजे ग्वालियर रुकी, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ इस ट्रेन का स्वागत किया गया.

mumbai nizamuddin express
मुंबई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

By

Published : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

ग्वालियर। जिलेवासियों को मुम्बई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, जहां अब ये ट्रेन ग्वालियर में भी रुकेगी. इसी ट्रेन से मुंबई से ग्वालियर पहुंचे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए रवाना किया.

बता दें कि, ग्वालियर से मुंबई जाने के लिए कोई फास्ट ट्रेन नहीं थी, जिसकी शहर के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे. वहीं ग्वालियर में स्टॉपेज होने की खुशी में लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ इस ट्रेन का स्वागत किया.

मुंबई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ग्वालियर में स्टॉपेज
दअरसल, मुंबई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस का ग्वालियर स्टॉपेज शुरू कर दिया गया है. स्टॉपेज होने के बाद यह ट्रेन पहली बार रविवार की सुबह 6 बजे ग्वालियर रुकी. इस ट्रेन के माध्यम से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मुंबई से ग्वालियर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर निजामुद्दीन के लिए रवाना किया. इस अवसर पर ट्रेन के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर उपस्थित रहे.

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि शहर के लोग काफी समय से मुंबई जाने के लिए एक फास्ट ट्रेन की मांग कर रहे थे. आज उनकी मांगों को पूरा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details