ग्वालियर।पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर जनता जहां परेशान नजर आ रही है, वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं के आम जनता से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अलग ही बयान देखने को मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर तर्क दिया है कि अगर पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाए, तो काफी हद तक पेट्रोल के दामों को नियंत्रित किया जा सकता है.
पेट्रोल की कीमतों को किया जा सकता है कम
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने हवाला दिया कि भारत के अलावा कई देश पेट्रोल में एथेनॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके यहां पेट्रोल की कीमतें नियंत्रण में हैं. हमारे देश में कभी इस विषय पर सोचा नहीं गया. इस कारण अब तक पेट्रोल की कीमतें उछाल मारती रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं. जल्द ही पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाएगा, जिससे पेट्रोल के दाम नियंत्रित हो जाएंगे. सीधे तौर पर शिवराज सरकार के मंत्री ने पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पेट्रोल में एथेनॉल का उपयोग किए जाने बताया है.