मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप, 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा अधिकतम तापमान, गर्म हवाओं का लोगों पर बुरा असर - ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप

ग्वालियर-चंबल अंचल में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. ग्वालियर में लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार रीजन में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं डॉक्टरों ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है. (Gwalior Chambal zone weather update) (Madhya Pradesh News in Hindi)

temperature 41 4 degrees cross in gwalior
ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी का प्रकोप

By

Published : Mar 30, 2022, 1:09 PM IST

ग्वालियर।राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाओं की वजह से MP में गर्मी बढ़ गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक जा रहा है. वही ग्वालियर में मंगलवार को लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंचल में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Temperature rise in MP)

भीषण गर्मी की चपेट में ग्वालियर चंबल अंचल

अप्रैल, मई में होगी भीषण गर्मी:अंचल में पड़ रही लू का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने भी सावधान रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम नहीं बना, जिससे हवा को नमी नहीं मिल रही है. पाकिस्तान के पास एक चक्रवातीय घेरा बना है. जहां से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से होते हुए गुजरात, राजस्थान के रास्ते गर्म हवाएं अंचल तक पहुंच रही हैं. मार्च के अंत में ही अंचल में तापमान 48 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. ऐसे में संभावना है कि अप्रैल, मई में भीषण गर्मी होगी.

एमपी में गर्मी का सितम: सावधान ! अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 41-44 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा तापमान

ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों को करें सेवन:वहीं GRMC मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में अचानक मौसम बदला है. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में गर्मी से बचाव बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा कि धूप में बाहर न निकलें, सुबह और शाम के वक्त ही घर से निकले. दोपहर के बाहर जाएं तो सिर ढककर ही निकले.

(Gwalior chambal zone weather update) (Temperature 41.4 degrees Celsius cross in gwalior) (Madhya Pradesh News in Hindi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details