ग्वालियर।राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाओं की वजह से MP में गर्मी बढ़ गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक जा रहा है. वही ग्वालियर में मंगलवार को लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंचल में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Temperature rise in MP)
अप्रैल, मई में होगी भीषण गर्मी:अंचल में पड़ रही लू का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने भी सावधान रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई सिस्टम नहीं बना, जिससे हवा को नमी नहीं मिल रही है. पाकिस्तान के पास एक चक्रवातीय घेरा बना है. जहां से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से होते हुए गुजरात, राजस्थान के रास्ते गर्म हवाएं अंचल तक पहुंच रही हैं. मार्च के अंत में ही अंचल में तापमान 48 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. ऐसे में संभावना है कि अप्रैल, मई में भीषण गर्मी होगी.