MP में हाड़ कंपा रही ठंड, ग्वालियर चंबल-अंचल में घने कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेन लेट - ग्वालियर कोल्ड डे
Gwalior Trains Canceled:एमपी में इन दिनों कंपकंपाती ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है. वहीं ठंड और घने कोहरे के चलते रेल यातायात भी पूरा तरह प्रभावित है. कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई है, तो कई ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के कई इलाके में भीषण सर्दी के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वही ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले एक सप्ताह से घना कोहरा और कोल्ड डे है. वहीं कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण दर्जनों भर ट्रेन 10 से 15 घंटे लेट आ रही है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. यात्री इस कड़ाके की सर्दी में अपनी ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े हुए हैं. वही शताब्दी और गतिमान सुपरफास्ट, वंदे भारत ट्रेन भी काफी लेट चल रही है.
कड़ाके की ठंड से लोग परेशान:नए साल की शुरुआत में ही ग्वालियर चंबल-अंचल में मौसम में अचानक बदलाव आया है. सर्द हवाओं के साथ घना कोहरा और भीषण सर्दी पड़ रही है. वहीं दिल्ली से लेकर झांसी तक इलाका घने कोहरे के आगोश में है. जिसके कारण दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेन लगभग लेट चल रही है. इसके कारण ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है. यात्री इस कड़कड़ाती सर्दी में रात भर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. ऐसे में ट्रेनों का इंतजार करना काफी परेशान कर रहा है. वहीं यात्रियों का कहना है कि समय पर ट्रेन ना होने के कारण वह अपने स्थान पर भी काफी लेट पहुंच रहे हैं.
रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित: घने कोहरे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज कैंसिल कर दिया है, क्योंकि भोपाल से लगभग 12 घंटे लेट चल रही है. इसके अलावा गतिमान एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी लेट है. जिसके कारण यात्री काफी परेशान है. इसके अलावा गोवा एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल सहित दर्जनों पर ट्रेन काफी लेट है. वही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल किया है. सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाली ट्रेनें काफी लेट चल रही है, क्योंकि दिल्ली से लेकर झांसी तक घना कोहरा है और कोहरे के कारण रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.
घने कोहरे के साथ हुई बारिश: अगर ग्वालियर चंबल-अंचल में तापमान की बात करें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान 14.4 है, तो वही न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक है. ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं. इसके कारण भिंड जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसके कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया. वहीं मौसम विज्ञान का अनुमान है की हल्की बूंदावादी भी हो सकती है. मंगलवार को ग्वालियर चंबल अंचल का शिवपुरी जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.