ग्वालियर।संभाग के कंपू थाने में ड्यूटी कर रहे जवान को जबलपुर से आई पुलिस पकड़कर ले गई. पकड़े गए जवान के बारे में बताया गया है कि वह व्यापम मामले का आरोपी था, जिसकी जांच चल रही थी. आरक्षक को ग्वालियर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कंपू थाने में पदस्थ जवान शैलेन्द्र गुर्जर को जबलपुर से आई पुलिस की टीम ने उस वक्त पकड़ा जब वह कंपू थाने पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. पुलिस टीम उसे हिरासत में लेकर जबलपुर रवाना हो गई है.
आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर निलंबित:इस बात की जानकारी ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आई तो उन्होंने आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसको लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर व्यापम मामले का आरोपी था. इसकी लंबे समय से जांच चल रही थी. जांच में साक्ष्य पाई जाने के बाद जबलपुर पुलिस ग्वालियर पहुंची. ग्वालियर पुलिस के सहयोग से आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है."