ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के घर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद नगर निगम के कई कर्मचारी रडार पर आ गए हैं. इसी को लेकर ग्वालियर निगम के महापौर रह चुके और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि आगे भी इस तरह की हरकत कोई भी अधिकारी और कर्मचारी करता है तो उसको भी कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. जिससे आगे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की हिमाकत न कर सके.
सांसद ने कहा कि प्रशासन पर मुझे पूरा भरोसा है. नगर निगम में ऐसे कर्मचारियों की सफाई होगी ताकि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पूरी तरह से साफ हो सकें. साथ ही सांसद ने कहा कि निगम में और भी ऐसे कर्मचारी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के केस दर्ज हैं. उन पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई हो ताकि लगातार भ्रष्टाचार में बदनाम रहा ग्वालियर नगर निगम एक सुशासन की ओर बढे़ं.