मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा पर कार्रवाई, सांसद का बयान, कहा-रिश्वतखोर कर्मचारियों का होना चाहिए सफाया - ग्वालियर

ग्वालियर के नगर निगम के रिश्वतखोर सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा की कार्रवाई पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आगे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की हिमाकत न कर सके.

Vivek Narayan Shejwalkar
विवेक नारायण शेजवलकर

By

Published : Dec 1, 2020, 3:52 AM IST

ग्वालियर। नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के घर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद नगर निगम के कई कर्मचारी रडार पर आ गए हैं. इसी को लेकर ग्वालियर निगम के महापौर रह चुके और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा है कि आगे भी इस तरह की हरकत कोई भी अधिकारी और कर्मचारी करता है तो उसको भी कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. जिससे आगे कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की हिमाकत न कर सके.

विवेक नारायण शेजवलकर का बयान

सांसद ने कहा कि प्रशासन पर मुझे पूरा भरोसा है. नगर निगम में ऐसे कर्मचारियों की सफाई होगी ताकि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पूरी तरह से साफ हो सकें. साथ ही सांसद ने कहा कि निगम में और भी ऐसे कर्मचारी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के केस दर्ज हैं. उन पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई हो ताकि लगातार भ्रष्टाचार में बदनाम रहा ग्वालियर नगर निगम एक सुशासन की ओर बढे़ं.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के घर से ईओडब्ल्यू ने 5 लैपटॉप, 15 पेन ड्राइव और नगर निगम के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें बरामद किए हैं. नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकर इन फाइलों की जांच की जा रही है. कई अन्य नेताओं का भी बड़ा खुलासा हो सकता है.

प्रदीप वर्मा के खिलाफ कई मामले में चल रही जांच

अवैध कालोनियों को वैध करने और भवन निर्माण से जुड़ी शिकायतों को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है. बता दें शनिवार को नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ईओडब्लू की टीम ने पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details