ग्वालियर।एमपी विधानसभा चुनाव 2023 का नामांकन भरने का सिलसिला अब तेज होने लगा है, इसी के चलते ग्वालियर में सोमवार को पहला नामांकन मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने दाखिल किया. इस मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे, इसके बाद मंत्री भारत सिंह ने तीसरी बार अपनी जीत का भरोसा जताया है.
प्रचंड बहुमत से जीत कर आएगी बीजेपी:नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि "मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी ने मुझे तीसरी बार जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है और हमें पूरा विश्वास है कि जनता अबकी बार फिर उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत कर सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी." वही 2023 के चुनावी मुद्दों को लेकर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि "जनता भी भली-भांति जानती है कि भारतीय जनता पार्टी में विकास को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाती है और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जो मूलभूत सुविधाएं हैं, उन पर लगातार कार्य किया है और वहां की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है."