मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Vehicle Scrapping: वाहन मालिकों के लिए काम की बात... MP में 15 साल पुराने वाहन होंगे स्क्रैप, इन शहरों में खुलेंगे स्क्रैप सेंटर - Scrap center will open in Bhopal Gwalior

मध्यप्रदेश में अब केंद्र सरकार की स्क्रैप पॉलिसी को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी चल रही है. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने दो कंपनियों को स्क्रैप सेंटर खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. यह स्क्रैप सेंटर राजधानी भोपाल और ग्वालियर में खोले जाएंगे. 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन में स्क्रैप कराने पर 15% तक की रोड टैक्स में छूट मिलेगी.

MP Scrap Policy
एमपी में 15 साल पुराने वाहन होंगे स्क्रैप

By

Published : Jul 12, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 6:40 PM IST

परिवहन विभाग के अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अब लोगों को अपनी पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर परिवहन विभाग ने दो कंपनियों को स्क्रैप सेंटर खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. मध्य प्रदेश में भोपाल में दो और ग्वालियर में एक स्क्रैप सेंटर खोला जाएगा. इस स्क्रैप सेंटर के माध्यम से कंडोम हो चुके वाहनों को वाहन मालिक आसानी से स्क्रैप करवा सकेंगे. वहीं, वाहन स्क्रैप कराने पर टैक्स में 25% तक की छूट भी मिलेगी.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि ''मध्यप्रदेश में स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. यह स्क्रैप सेंटर भोपाल में काकड़ा प्रेशर और रेवा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को स्क्रैप सेंटर खोलने की मंजूरी दी है. वहीं, ग्वालियर के आखिरी में शिवम डिस्पोजल को स्क्रैप सेंटर खोलने की मंजूरी दी गई है.'' उन्होंने बताया है कि जल्द ही ग्वालियर में स्क्रैप सेंटर शुरू किया जाएगा. इसके कारण जो अंचल में पुराने वाहन है उनसे निजात मिलेगी. साथ ही सबसे खास बात यह है कि ट्रैफिक जाम की भी समस्या खत्म हो जाएगी.

एमपी में 15 साल पुराने 11039 लाख वाहन: परिवहन विभाग के अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया है कि ''वर्तमान में मध्यप्रदेश में 1.55 करोड 48 हजार वाहन रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से 15 से 20 साल पुराने 11 लाख 39 हजार वाहन हैं, जो स्क्रैप होने की स्थिति में हैं. वहीं, ग्वालियर में 85 हजार वाहन स्क्रैप की श्रेणी में रखे गए हैं. इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग की बात करें तो लगभग 2 लाख से अधिक ऐसे वाहन हैं जिनको स्क्रैप होना है. स्क्रैप सेंटर खुलने के बाद जो वाहन मालिक हैं, जिनका वाहन पूरी तरह कंडम हो चुका है, वह आसानी से विशेष छूट के साथ उसे स्क्रैप करा सकते हैं.

Also Read: संबंधित अन्य खबरें

रोड टैक्स में 25 तक की छूट:अरविंद सक्सेना ने बताया है कि यदि कोई वाहन मालिक 15 साल पुरानी दुपहिया व चार पहिया वाहन को स्क्रैप कराता है और नया नॉन कमर्शियल वाहन खरीदना है तो रोड टैक्स में 25 तक की छूट मिलेगी. वहीं, कमर्शियल वाहन में 15% तक की रोड टैक्स में छूट मिलेगी. इसके साथ ही शर्त रखी है कि जिस श्रेणी का वाहन स्क्रैप किया जाएगा, उसी श्रेणी का वाहन खरीद कर रोड टैक्स में छूट का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही वाहन जिसके नाम पर रजिस्टर्ड होगा, उसके ही नाम पर नया वाहन रजिस्टर्ड कराने पर इसका फायदा मिलेगा.

देश में कितने वाहन स्क्रैप होने की स्थिति में है

  1. दुपहिया वाहन 9.5 लाख स्क्रैप की स्थिति में हैं
  2. चार पहिया वाहन 65 हजार
  3. गुड्स 35 हजार
  4. यात्री वाहन 36 हजार
  5. अन्य वाहन 1.10 लाख

ग्वालियर में 15 साल पुराने वाहन स्क्रैप की स्थिति

  1. दुपहिया वाहन 64 हजार
  2. चार पहिया वाहन 19 हजार
Last Updated : Jul 12, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details