ग्वालियर। इस समय पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि की UCC चर्चाओं में है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारे देश में हर व्यक्ति एक समान है, तो नीति भी एक होनी चाहिए. देश में जो 70 साल में नहीं हो पाया वह पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में करके दिखाया है. चाहे वह तीन तलाक हो या अुच्छेद 370 और अब यूनिफॉर्म सिविल कोड स्थापित हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है.
नेताओं के दौरे पर सिंधिया का तंज:इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर सिंधिया ने कहा है कि 5 साल में तीन-चार महीने के लिए सभी लोग आते हैं, फिर उसके सभी गायब हो जाते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता का विश्वास सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है. जो देश की और प्रदेश की जनता के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में जिस प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखा गया था. वह आज विकसित राज्य की श्रेणी में स्थापित हो चुका है.