ग्वालियर। MP School Reopen: मध्य प्रदेश में कोरोना का असर कम होने के बाद मंगलवार से कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के क्लास और हॉस्टल पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गए हैं. शिक्षा विभाग ने पूरे मध्यप्रदेश में क्लास और हॉस्टल को शत प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए और इसी आदेश को लेकर मंगलवार से स्कूलों में पूरी क्षमता के साथ छात्र क्लासेस में पहुंचे हैं. ग्वालियर में भी स्कूल खुल चुके हैं, शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पूरी क्षमता के साथ बच्चे अपनी क्लास में पहुंचे, लेकिन पहले दिन छात्र-छात्राओं के कक्षा में बैठे होने पर सोशल डिस्टेंस (Social Distancing) का पालन होता नहीं दिखा है.
ईटीवी भारत ने जब शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शुरू हुई क्लासेस का जायजा लिया तो कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पूरी तरह से पालन दिखाई नहीं दिया. कक्षा में एक बेंच पर दो से तीन छात्र बैठे हैं जिसके कारण सोशल डिस्टेंस (Social Distancing) की धज्जियां उड़ रही है. इसके साथ ही स्कूल में सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि सभी छात्र मास्क लगाकर कक्षा में बैठे हुए नजर आएं.