मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Satpura Fire Incident: प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल, बोले- आग में कमलनाथ सरकार में हुए भ्रष्टाचार की फाइलें भी जली

सतपुड़ा भवन अग्निकांड पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि जली हुई फाइलों में वह भी फाइलें होंगी, जिनमें 15 महीने की कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार हुआ था.

Gwalior News
प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल

By

Published : Jun 14, 2023, 10:36 AM IST

mp-satpura-fire-tragedy

ग्वालियर।भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन की अग्निकांड पर लगातार कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है, पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस इस समय आधारहीन बातें कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जली हुई फाइलों में वह भी फाइलें होंगी, जिनमें 15 महीने की कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार हुआ था.

कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलतः ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलत है, क्योंकि आग किसी भी कारणवश लग सकती है. अगर अचानक आग लग जाए कोई दुर्घटना हो जाए तो उसमें किसी का हाथ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि आरोप तब लगाना चाहिए जब उनके पास कोई सबूत हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिवराज सरकार से काफी परेशान है क्योंकि वह जनता के विकास कार्य को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उनको फिर प्रदेश की जनता का साथ मिलने वाला है. यही कारण है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है.

ये भी पढ़ें :-

सरकार करा रही बड़े स्तर पर जांचःइसके साथ ही उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से जब पूछा के नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम नेता जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी तो उसको लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वहां पर बड़ी दुर्घटना घटी है. प्रशासन वहां आग पर काबू पाने के कार्य में जुटा हुआ था और सबकी सुरक्षा का ध्यान भी रखना था. अगर उस दौरान कोई घटना हो गई तो क्या होगा, इसलिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. इस मामले की जांच सरकार बड़े स्तर से कर रही है और जांच के लिए टीमें गठित कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details