ग्वालियर।भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन की अग्निकांड पर लगातार कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है, पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस इस समय आधारहीन बातें कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जली हुई फाइलों में वह भी फाइलें होंगी, जिनमें 15 महीने की कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार हुआ था.
कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलतः ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलत है, क्योंकि आग किसी भी कारणवश लग सकती है. अगर अचानक आग लग जाए कोई दुर्घटना हो जाए तो उसमें किसी का हाथ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि आरोप तब लगाना चाहिए जब उनके पास कोई सबूत हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिवराज सरकार से काफी परेशान है क्योंकि वह जनता के विकास कार्य को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उनको फिर प्रदेश की जनता का साथ मिलने वाला है. यही कारण है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है.