ग्वालियर।ग्वालियर-झांसी नेशनल हाइवे के पास जौरासी घाटी में बुधवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. जिसमें 3 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक मैक्स वाहन तेज रफ्तार से जौरासी घाटी से गुजर रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ है.
- गमी में शामिल होकर वापस आ रहे थे लोग
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस हादसे के दौरान यात्रा कर रहे लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वह शिवपुरी से गमी में शामिल होकर वापस आ रहे थे. यह लोग जिस वाहन में सवार थे उसमें गेहूं भी लोड किया गया था और सभी लोग गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे. यह घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की है.
- नींद की झपकी हादसे की वजह: सूत्र
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह चालक को एक फैक्ट्री के पास गेहूं की बोरियां उतार कर लोडिंग खाली करनी थी, इसलिए वह नरवर से ही गाड़ी तेज गति से चला कर ला रहा था. इस दौरान ग्वालियर-झांसी हाईवे की जौरासी घाटी से जब वाहन गुजरा तभी अचानक चालक को नींद की झपकी लग गई और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.