ग्वालियर।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी ने सोमवार को मौन व्रत रखने के साथ ही महिला सांसदों और नेताओं के साथ कमलनाथ पर हमला बोला है. वहीं बीजेपी सांसद रीति पाठक ने कहा कि कमलनाथ को इमरती देवी के पैर धोना चाहिए.
कमलनाथ को इमरती देवी के पैर धोना चाहिए, तभी कट सकता है पाप: रीति पाठक - ग्वालियर
कमलनाथ के विवादित बयान को लेकर प्रदेशभर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब बीजेपी सांसद रीति पाठक ने कहा है कि कमलनाथ का बयान समूची महिला जाति का अपमान है. इसलिए कमलनाथ को इमरती देवी को अपनी बहन बोलकर उनके पैर धोना चाहिए.
सांसद रीति पाठक ने कहा कि कमलनाथ का यह बयान अक्षम्य है. उनका बयान समूची महिला जाति का अपमान है. इसलिए कमलनाथ को मंत्री इमरती देवी को अपनी बहन बोलकर उनके पैर धोना चाहिए. तभी उनका पाप कट सकता है. सांसद पाठक ने कहा कि कमलनाथ को ऐसा नहीं करने की स्थिति में राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. नहीं तो प्रदेश की जनता उन्हें सन्यास दिला देगी.
सांसद रीति पाठक ने कहा कि कांग्रेस के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के नेताओं ने महिलाओं को लेकर समय-समय पर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है. सांसद अपने साथ लाई एक सूची में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजाराम पाल, सांसद शशि थरूर, कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वह खुद कांग्रेस नेताओं की अभद्र टिप्पणी का शिकार हुईं हैं. वहीं पिछले चुनाव में अजय सिंह की बीमार मानसिकता का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भी अजय सिंह ने 'माल' कहकर संबोधित किया था.