ग्वालियर।मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर सवाल उठा रही है कि अभी तक कांग्रेस ने राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा है कि "राम हमारे आराध्य देव हैं और सीने पर गोली खाने वाले हमारे राष्ट्रपति महात्मा गांधी हैं, उनके मुंह से अंतिम समय में "हे राम" ही निकला था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो राम मंदिर बनना है, वह कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. जिसका श्रेय मोदी और अमित शाह ले रहे हैं."
कांग्रेस राम का नाम लेकर मुद्दों से नहीं भटकाती:पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि "हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हनुमान जी को पूजते हैं, लेकिन हम भगवान के नाम पर लोगों को मुद्दे से भटकाते नहीं हैं. भ्रष्टाचार को लेकर कोई बातचीत नहीं कर रहा है, बल्कि बीजेपी देश की जनता को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. वहीं मध्य प्रदेश में परिवहन चेक पोस्टों से पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि "आज ग्वालियर में अमित शाह आ रहे हैं और उन्हें पूछना चाहिए कि जो नितिन गडकरी ने पत्र लिखा था, जिसमें साढ़े 400 करोड़ रुपए हर महीने मध्य प्रदेश में वसूले जाते हैं, क्या आप भी यहां पर वसूली करने के लिए आए हैं.