ग्वालियर।कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस से पूरे प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू की है. मकसद है नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करना. ग्वालियर में इस यात्रा का शुभारंभ करने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी. सिकरवार ने बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की जा रही विकास यात्रा को लेकर भी तंज कसा. कहा कि कांग्रेस छोड़ने वालो का साथ जनता छोड़ेगी. ग्वालियर पूर्व से उपचुनाव में जीतकर विधायक बने डॉ.सतीश सिकरवार ने कहा कि भाजपा को तो प्रदेश में विनाश यात्रा निकालना चाहिए.
बीजेपी को विनाश यात्रा निकालना चाहिए :विधायक सिकरवार ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी, अपराध और मंहगाई बढ़ी है. जिस प्रकार हम सब देख रहे हैं कि गांव से लेकर शहर तक विकास के नाम पर ये विनाशलीला की जा रही है. इसलिए उन्हें तो विकास की जगह विनाश यात्रा निकालना चाहिए. सिकरवार यहीं नहीं रुके. बोले कि कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा था, अब जनता उन्हें छोड़ेगी.