मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिजल्ट से पहले नड्डा के दौरे से सियासी पारा चढ़ा, बड़े नेताओं के साथ गुप्त बैठक में क्या हुआ - BJP president nadda

JP Nadda Gwalior visit : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम से ठीक दो दिन पहले जेपी नड्डा के ग्वालियर दौरे से सियासी पारा गर्म हो गया है. सियासत के जानकार इस दौरे के लेकर विभिन्न प्रकार की अटकलें लगा रहे हैं. नड्डा ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ गुप्त मंत्रणा भी की है.

JP Nadda Gwalior visit
रिजल्ट से पहले नड्डा के दौरे से सियासी पारा चढ़ा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 3:01 PM IST

रिजल्ट से पहले नड्डा के दौरे से सियासी पारा चढ़ा

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में मतगणना से दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधे जेपी नड्डा उषा किरण पैलेस पहुंचे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ये गोपनीय विजिट है. उषा किरण पैलेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा से चुनाव के नतीजे को लेकर नड्डा ने मंथन करेंगे. बैठक के बाद जेपी नड्डा सीधे दतिया पहुंचेंगे, जहां मां पीतांबरा के दर्शन कर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

जेपी नड्डा ग्वालियर में :बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे में दो दिन बचे हैं. 3 दिसंबर को तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ग्वालियर आने से सियासत में खलबली मची है. खास बात यह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब एयरपोर्ट से उषा करण पैलेस पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार नड्डा ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं से एग्जिट पोल को लेकर बात की.

ALSO READ:

बीजेपी आई तो सीएम कौन :गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के अलावा सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सीएम बनने की रेस में है. अगर 3 दिसंबर को नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए तो सीएम के चेहरे के लिए भी मंथन हो सकता है. जेपी नड्डा के साथ उनकी पत्नी में साथ में है. मां पीतांबरा के दर्शन करने के बाद जेपी नड्डा ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे उसके बाद वह सीधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details