मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: सिंधिया के महल में अमित शाह ने की तोमर की तारीफ, कहीं उलटा तो नहीं पड़ गया महाराज का दांव ! - ग्वालियर पॉलिटिकल न्यूज

16 अक्टूबर को ग्वालियर में हुए अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की बातें उठना शुरू हो गई है. जहां सिंधिया ने सारे कार्यक्रम की बागडोर खुद संभाल रखी थी और अमित शाह के सामने खुद का कद ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं कार्यक्रम में सिंधिया से ज्यादा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुर्खियों में रहे. लिहाजा दोनों ही नेताओं के समर्थकों में खुद के नेता को बड़ा बताने की होड़ मच गई है. mp political news, amit shah praised narendra singh tomar, supporters of scindia and tomar fight, narendra singh tomar praised in scindia program

amit shah praised narendra singh tomar
सिंधिया के कार्यक्रम में तोमर की तारीफ

By

Published : Oct 18, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 7:27 PM IST

ग्वालियर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे के बाद ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है. अमित शाह के दौरे के बाद अब अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है. हालात यह है कि सोशल मीडिया पर सिंधिया और तोमर समर्थक व कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को अंचल का सबसे बड़ा दिग्गज नेता बता रहे हैं. ऐसा ही नजारा अमित शाह के कार्यक्रम में देखने को भी मिला है. हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम की कमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल रखी थी. बताया जा रहा है अपने कद को ऊंचा करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. ( mp political news) (amit shah praised narendra singh tomar) (narendra singh tomar praised in scindia program)

सिंधिया की मेहनत, सुर्खियों में तोमर: दरअसल, 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में पहली बार आए थे. जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही एक आम विशाल जनसभा को संबोधित किया. आम सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पहुंचे. जहां वे एक घंटे तक रुके थे. इस पूरे कार्यक्रम में सिंधिया सबसे ज्यादा सक्रिय नजर आए और इसका कारण यह है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आप को सबसे दिग्गज नेता के रूप में अमित शाह के सामने साबित करना चाहते थे. यही कारण है कि इस कार्यक्रम की बागडोर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथ में ली थी, लेकिन इस कार्यक्रम में सिंधिया की बजाय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कद और बढ़ गया है. यही कारण है कि कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुर्खियों में रहे.

सिंधिया और तोमर के समर्थक आमने सामने

HM Gwalior Visit: PM चुनने में गलती मत करना,अमित शाह ने जनता को किया अगाह, शिवराज का बढ़ाया मान

सियासी गलियारे में दोनों को बड़ा बताने की होड़: सबसे बड़ा कारण यह है कि जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब ग्वालियर में आए तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. दोनों ही नेता मुस्कुराते हुए नजर आए. इसके साथ ही जब मेला ग्राउंड में स्थित केंद्रीय गृह मंत्री आम सभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने मंच से कहा नरेंद्र सिंह तोमर उनके अच्छे मित्र हैं और इस ग्वालियर चंबल के सबसे बड़े कद्दावर नेता भी हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके बुलावे पर ही मैं यहां आया हूं. शाह के इस बयान के बाद ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत गरमा गई है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में उनके ही धुर विरोधी नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ होना इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

सिंधिया महल जाते सभी नेता

शाह के कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ: यह कहना गलत नहीं होगा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यह नहीं चाहते थे कि उनके अलावा किसी भी नेता का इस कार्यक्रम में कद बढे, लेकिन इसके सब कुछ उलट हुआ. कार्यक्रम में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुर्खियों में रहे और सबसे ज्यादा अमित शाह ने तारीफ भी नरेंद्र सिंह तोमर की ही की. वहीं जब अमित शाह महल में पहुंचे तो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ही चले. कार्यक्रम के बाद और सोशल मीडिया पर सिंधिया और तोमर समर्थक लगातार अपने-अपने नेता को इस ग्वालियर चंबल-अंचल का कद्दावर नेता साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

HM Gwalior Visit: तोमर-सिंधिया में वर्चस्व की जंग, अमित शाह के दौरे के बहाने क्या साधना चाहते हैं ज्योतिरादित्य

चंबल-अंचल में सिंधिया और तोमर कौन बड़ा नेता: जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं, इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि जल्द ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में एक बड़ी कमान मिल सकती है तो वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर भी इसमें पीछे नहीं है. बता दें तोमर सादगी भरे नेता के रूप में माने जाते हैं. साथ ही लंबे कार्यकाल से वह बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर इतने उच्च पद तक पहुंचे हैं, इसलिए संगठन से लेकर सरकार तक उनकी गहरी पकड़ है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री तोमर विवादित बयानों से हमेशा दूर रहते हैं. यही कारण है कि उनकी यह पहचान बन गई है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लगातार बीजेपी में सक्रियता और कद बढ़ता जा रहा है, लेकिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी कम नहीं आंकना चाहिए. वह भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता के एक चहेते नेता हैं और इन संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है जो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्हें कोई बड़े पद से नवाजा जा सके. ( mp political news) (amit shah praised narendra singh tomar) (supporters of scindia and tomar fight) (narendra singh tomar praised in scindia program) (gwalior political news)

Last Updated : Oct 18, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details