मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP पुलिस की किरकिरी, रिहायसी इलाके से नहीं बल्कि थाने से चोरी हुई पिस्टल.. - ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला

ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया, जिससे अब MP पुलिस की किरकिरी हो रही है. (Pistol Theft Case) दरअसल चोरी की वारदात कहीं और नहीं बल्कि थाने में हुई है, एक कारोबारी ने सीएम हेलपलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि आचार संहिता के दौरान जमा कराई गई पिस्टल थाने से गायब हो गई है, जिसे अब मामला भोपाल पहुंच गया है तो पुलिस प्रसाशन में मामले की जांच में जुट गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 2:14 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, चोरी किसी रिहायशी इलाके के घर, दुकान में नहीं हुई है, बल्कि पुलिस थाने में हुई है. नगर निगम चुनाव आचार संहिता के दौरान शहर के एक कारोबारी ने अपनी पिस्टल थाने में जमा कराई थी, कारोबारी जब पिस्टल वापस लेने थाने पहुंचा तो पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि उसकी पिस्टल गायब हो गई है. (Pistol Theft Case) थाने में सुनवाई ना होती देख कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, अब शिकायत दर्ज होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पूरे थाने के कर्मचारी कारोबारी की पिस्टल खोजने में जुट गए हैं.

जमा हुई पिस्टल थाने से गायब:ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर में रहने वाले कारोबारी नीलेश शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल नगर निगम चुनाव में लगी आचार संहिता के दौरान थाना थाटीपुर पुलिस को 8 जून को जमा कराई थी, जुलाई में चुनाव खत्म होने पर आचार संहिता हटी तो नीलेश अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचा. लेकिन थाने के मालखाने में उनकी लाइसेंस रिवाल्वर गायब थी, अगस्त से लेकर अक्टूबर तक निलेश ने अपनी पिस्टल वापस लेने के लिए थाने के कई चक्कर काटे, जहां आखिर में पुलिस ने निलेश से कह दिया कि उनकी रिवाल्वर गायब हो गई है. इसके बाद परेशान कारोबारी निलेश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की.

चुनावी समर में चंबल-अंचल में होती है 'धांय-धांय', पुलिस के लिए मुसीबत बने अवैध हथियार

भोपाल से ग्वालियर तक हड़कंप:पिस्टल चोरी होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में होते ही भोपाल से लेकर ग्वालियर तक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्वालियर पुलिस प्रशासन मामले की पड़ताल में जुट गया और कारोबारी निलेश को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए गए. पुलिस का कहना है कि "पिस्टल को मालखाने में तलाश किया जा रहा है जल्द नही मिली तो केस रजिस्टर्ड किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी."

पुलिस की हुई किरकिरी:फिलहाल थाने से पिस्टल चोरी का मामला भोपाल पहुंचने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है. लोगों का कहना है कि जब थाने में ही चोरियां हो रही है तो फिर शहर कैसे सुरक्षित रहेगा. देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और क्या पिस्टल को ढूंढकर उसके मालिक तक पहुंचा पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details