ग्वालियर।ग्वालियर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, चोरी किसी रिहायशी इलाके के घर, दुकान में नहीं हुई है, बल्कि पुलिस थाने में हुई है. नगर निगम चुनाव आचार संहिता के दौरान शहर के एक कारोबारी ने अपनी पिस्टल थाने में जमा कराई थी, कारोबारी जब पिस्टल वापस लेने थाने पहुंचा तो पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया कि उसकी पिस्टल गायब हो गई है. (Pistol Theft Case) थाने में सुनवाई ना होती देख कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, अब शिकायत दर्ज होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पूरे थाने के कर्मचारी कारोबारी की पिस्टल खोजने में जुट गए हैं.
जमा हुई पिस्टल थाने से गायब:ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर में रहने वाले कारोबारी नीलेश शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल नगर निगम चुनाव में लगी आचार संहिता के दौरान थाना थाटीपुर पुलिस को 8 जून को जमा कराई थी, जुलाई में चुनाव खत्म होने पर आचार संहिता हटी तो नीलेश अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचा. लेकिन थाने के मालखाने में उनकी लाइसेंस रिवाल्वर गायब थी, अगस्त से लेकर अक्टूबर तक निलेश ने अपनी पिस्टल वापस लेने के लिए थाने के कई चक्कर काटे, जहां आखिर में पुलिस ने निलेश से कह दिया कि उनकी रिवाल्वर गायब हो गई है. इसके बाद परेशान कारोबारी निलेश ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की.