ग्वालियर। पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा आज शुक्रवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया गया और नियुक्ति की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि "पटवारी परीक्षा की जांच जल्द से जल्द की जाए और जांच के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए. इसके लिए हम शपथ पत्र देने को भी तैयार हैं और जांच के बाद जो भी गलत निकले उसे टर्मिनेट किया जाए".
'रक्षाबंधन का गिफ्ट समझकर हमें नियुक्ति दें' :सभी चयनित पटवारी की मांग है कि "हमें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए क्योंकि हम मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहे हैं. समाज में हमारे बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और जो भी गड़बड़ी या घोटाला हुआ है. सरकार इसकी जांच करे और जांच के बाद जो दोषी हों उन पर कार्रवाई की जाए. प्रदेश के मामा अगर हमें भांजे भांजी कहते हैं तो हमें जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए. रक्षाबंधन का पर्व भी आने वाला है और मामा से निवेदन है कि रक्षाबंधन का गिफ्ट समझ कर ही हमें नियुक्ति दे दी जाए."