ग्वालियर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा "अगर विश्व में घोटालेबाजों की प्रतियोगिता आयोजित हो तो शिवराज सिंह चौहान गोल्ड मेडल ले आएंगे. ऐसी कौन सी परीक्षा हुई हैं, जिनमें घोटाले नहीं हुए. एग्रीकल्चर परीक्षा घोटाला, नर्सिंग परीक्षा घोटाला, ई-टेंडर घोटाला जैसे अनेक कांड हैं. सीएम शिवराज सिंह घोटाले रोकने में नाकाम हैं तो इस्तीफा दें. मैं 18 वर्ष से देख रहा हूं शिवराज सिंह चौहान लगातार घोटाले में फंसते हैं. लेकिन जनता के सामने सच्चाई नहीं आने देना चाहते हैं."
विधासनभा में आवाज दबाई :गोविंद सिंह ने कहा "जब भी विधानसभा में घोटाले के मुद्दे उठे तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सत्र नहीं चलने दिया. बीजेपी सरकार हिटलर के पदचिह्नों पर चल रही है. प्रजातंत्र पर बीजेपी का विश्वास नहीं है. प्रजातंत्र का गला काटने का काम सरकार कर रही है." इसके साथ ही डॉ. गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. गोविंद सिंह ने सिंधिया के उन आरोपों पर पलटवार किया, जिनमें सिंधिया ने कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और चोरी के आरोप लगाए. गोविंद सिंह बोले अगर कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में चोरी हुई है तो चोरी का हिस्सा सिंधिया के पास भी गया होगा. सिंधिया सरकार के प्रमुख नेता थे, अगर चोरी हुई है तो उसमें सिंधिया का शामिल होना सौ प्रतिशत सही है.
कांग्रेस ही ओबीसी की हितैषी :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ही ओबीसी हितैषी है. कांग्रेस ने ही मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. ओबीसी को आरक्षण देने का काम कांग्रेस ने किया. पिछड़े वर्ग को कांग्रेस सरकार ने 27 परसेंट आरक्षण देने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर संभाग में बीजेपी सरकार में कील ठोकने का काम करने आ रही हैं. ग्वालियर की जनता के साथ यहां के नेताओं ने पीठ में छुरा मारा. प्रदेश की सरकार गिराई. उनको सबक सिखाने जनता गोलबंद हो गई है.