मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: मंत्री तोमर ने अधिकारियों से लिखवाया पंचनामा, पूछा- कब तक ठीक होगी सड़कें

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी एक्शन मोड के लिए जाने जाते हैं. कुछ दिन पहले जहां उन्होंने अपनी विधासभा क्षेत्र की सड़के ना बनवा पाने के चलते जूत-चप्पल का त्याग किया. वहीं मंगलवार को मंत्री ने निगम अधिकारियों से पंचनामा लिखवाया, कि वह कब तक सड़कों की मरम्मत करेंगे. (panchnama of pradhuman singh tomar) (tomar Panchnama by nigam office in gwalior) (minister gave up shoes and slippers) (Sorry For Interruption)

panchnama of pradhuman singh tomar
मंत्री ने अधिकारियों से लिखवाया पंचनामा

By

Published : Nov 1, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:04 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले कई दिनों से एक्शन मूड में है. यही कारण है कि शहर की खराब सड़कों को लेकर अभी हाल में ही उन्होंने जूते त्यागे हैं. वह लगातार गंदे आ रहे पानी और शहर की खोदी गई सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं. मंत्री के निर्देशों के बावजूद अधिकारी उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं. जिसके बाद मंत्री ने अब एक नया तरीका अपनाया है. ऊर्जा मंत्री ने जनता से माफी मांगते हुए निगम अधिकारियों से पंचनामा लिखवाया है कि वह कब तक सड़कों की मरम्मत कर देंगे. (panchnama of pradhuman singh tomar) (tomar Panchnama by nigam office in gwalior)

मंत्री तोमर ने अधिकारियों से लिखवाया पंचनामा

मंत्री तोमर ने लिखवाया पंचनामा: वहीं अपने ही विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को निरीक्षण के दौरान लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सीवर और पानी की लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन उन्हें सुधारा नहीं गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से बात कर चुके हैं पर जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है. उसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि एक कागज पर लिखकर दो कि सड़कें कब तक ठीक हो जाएगी. जिसके बाद इस पंचनामा पर निगम के अधिकारियों ने 30 जनवरी 2023 तक के सुधारने का दावा किया है.

मंत्री ने निगम अधिकारी से लिखवाया पंचनामा

MP: सिंधिया समर्थक एमपी के मंत्री ने त्यागे जूते-चप्पल, कहा- जब तक टूटी सड़कें नहीं बनेंगी नंगे पांव ही रहूंगा

खराब सड़कों को लेकर मंत्री ने त्यागे हैं जूते-चप्पल: यदि ऐसा नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह पंचनामा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले ही दिनों जूते-चप्पल का त्याग किया है, इसकी वजह है कि मंत्री अपनी ही विधानसभा की जर्जर सड़कों को नहीं बनवा पा रहे हैं. उन्होंने जनता से वादा किया है, कि जब तक विधानसभा क्षेत्र की सड़के नहीं बन जाती तब तक वह नंगे पैर चलेंगे. (energy minister gave up shoes and slippers). इसी को लेकर वह लगातार जर्जर सड़कों को लेकर अपनी ही विधानसभा में निरीक्षण कर रहे हैं. (panchnama of pradhuman singh tomar) (tomar Panchnama by nigam office in gwalior) (minister gave up shoes and slippers) (Sorry For Interruption)

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details