मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE एमपी में होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर-एसपी आईजी कॉन्फ्रेंस स्थगित - BHOPAL POLITICS

mp breaking
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jan 9, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:39 PM IST

19:37 January 09

16-17 जनवरी को होने वाली कलेक्टर कमिश्नर एसपी आईजी कॉन्फ्रेंस स्थगित

16-17 जनवरी को होने वाली कलेक्टर कमिश्नर एसपी आईजी कॉन्फ्रेंस स्थगित

15:06 January 09

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई

  • हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई.
  • संभाग के नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े मामले में सुनवाई.
  • कोर्ट ने 35 नर्सिंग कॉलेजों की जांच के दिए आदेश.
  • सीबीआई को करनी है जांच.
  • 16 जनवरी को हाईकोर्ट पेश करनी है रिपोर्ट.
  • नर्सिंग कॉलेजों के मौके की स्थिति रिपोर्ट पेश.
  • नर्सिंग कॉलेजों पर कागजों में चलने के लगे थे आरोप.
  • उमेश बोहरे ने लगाई थी जनहित याचिका.
  • याचिका में कहा था एक बिल्डिंग में तीन से चार कॉलेज हो रहे संचालित.
  • बिना ट्रेनिंग के नर्सिग की दी जा रही है डिग्री.
  • मानव जीवन के लिए ये इन कॉलेजों के स्टूंडेट है खतरा- याचिका.

15:06 January 09

मुरैना में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्काजाम

मुरैना में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्काजाम.

आधे घंटे तक परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगा रखा था चक्का जाम.

कल छात्र की गोली मारकर देर रात दुकान बंद कर घर जाते समय की थी बदमाशों ने हत्या.

पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर की इनाम किया घोषित.

सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 पर परिजनों ने कर रखा है चक्का जाम.

15:02 January 09

औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया स्थित खड़े ट्रक में लगी भीषण आग

  • जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया स्थित खड़े ट्रक में लगी भीषण आग.
  • इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरा था ट्रक.
  • आग लगने से ट्रक और माल दोनों जलकर हुए राख.
  • बीच रोड में आग की लपटें देख लोगों में मचा कोहराम.
  • सूचना पर पहुंची दमकल वाहन और पुलिस.
  • ट्रक ड्राइवर पुष्पेंद्र यादव ने भागकर बचाई जान.
  • शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह.
  • मालनपुर भिंड से सीट लोड करके उमरिया डूंगरिया स्थित औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा था ट्रक.
  • आग लगने से कई लाखों का बताया जा रहा नुकसान.
  • चरगवा थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया का मामला.
Last Updated : Jan 9, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details