ग्वालियर।एमपी के चर्चित व्यापम घोटाले मामले में दो आरोपियों को 4-4 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में कोर्ट ने एक आरोपी को बरी कर दिया है. यह पूरा मामला 2012 का है. व्यापम ने आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी और इस मामले में परीक्षार्थी ने अपने स्थान पर दूसरे से परीक्षा दिलवाई थी. तीन आरोपियों के खिलाफ यह मामला CBI कोर्ट में लंबित था.
कैसे किया था घोटाला:दरअसल व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2012 में करवाई गई आरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने की बात सामने आई थी. इसमें आरोपी लाल मोहम्मद ने अपने भाई मुनीम खान को परीक्षा में पास करवाने के लिए फर्जी तरीके से सतेंद्र जाट को उसकी जगह पर परीक्षा दिलवाने बैठा दिया था.परीक्षा का आयोजन मुरार के एक स्कूल में हुआ था.