मेरे पापा विधायक बन गए हैं अब तुझे कौन बचाएगा, बीजेपी MLA के बेटे ने ग्वालियर के युवक को फोन पर धमकाया - विधायक के बेटे ने फोन पर दी धमकी
MLA son threat on phone: विधायक बनते ही उनके पुत्रों और रिश्तेदारों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. शिवपुरी जिले से हाल ही में चुने गए बीजेपी विधायक के बेटे द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है. यह धमकी ग्वालियर के रहने वाले एक युवक को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर। शिवपुरी जिले से बीजेपी के विधायक बने प्रीतम लोधी के बेटे के द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक के बेटे दिनेश लोधी ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को फोन कर धमकाया और कहा कि पापा विधायक बन गए हैं अब तुझे कौन बचाएगा.
किसने,क्या दी धमकी:मेरे पापा विधायक बन गए हैं अब तुझे कौन बचाएगा. बता तेरा क्या होगा तू अपने पैरों पर चल पाएगा. अब ना तो तेरे हाथ सुरक्षित रहेंगे और ना पैर. फोन पर विधायक के बेटे ने ग्वालियर के रहने वाले एक युवक को कुछ इस अंदाज में धमकाया. हाल ही में शिवपुरी जिले से प्रीतम लोधी बीजेपी के विधायक चुने गए हैं और उनका बेटा दिनेश लोधी लोगों को धमकाने लगा है.
पुलिस में मामला दर्ज:ग्वालियर जिले में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर में रहने वाले सिकंदर सिंह यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि बीती रात भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का फोन आया था और उसने धमकाया. विधायक के बेटे के द्वारा धमकी देने की पूरी रिकॉर्डिंग युवक ने कर ली. पुलिस ने विधायक की बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग जब्त कर जांच के लिए भेज दी है.
क्या कहना है पुलिस का: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर भाजपा विधायक के बेटे दिनेश लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया है कि इन दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है इसको लेकर पहले भी इन दोनों के बीच विवाद हो चुका है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.