मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News पेड़ के नीचे बैठे दो किसानों पर गिरा हाईटेंशन तार, दोनों की मौके पर मौत

खेतों से गुजरे हाईटेंशन तार लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं. ग्वालियर जिले के एक गांव में हाईटेंशन तार दो किसानों पर गिरा. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. परिजनों ने हादसे के बाद हंगामा किया और मुआवजे की मांग की है. Gwalior Two farmers death, High tension wire fell

Gwalior Two farmers death
दो किसानों पर गिरा हाईटेंशन तार

By

Published : Sep 7, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:57 PM IST

ग्वालियर।जिले के डबरा तहसील में करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई. दोनों किसान एक साथ नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी अचानक 11 केवी का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के भितरवार थाना इलाके के गोहिंदा गांव की है. इस हादसे से गांव में मातम फैल गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बिजली तार जोड़ने के दौरान लगा करंट, बचाने आया बेटा भी चपेट में, दोनों की मौत

परिजनों ने किया हंगामा :बताया जाता है कि हादसे के बाद दोनों किसान को बुरी तरह झुलसी अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतकों के परिवारजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. उनका आरोप है कि लगातार बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है. खेतों में बिजली के तार झूल रहे हैं और इसकी शिकायत वे कई बार कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. Gwalior Two farmers death, High tension wire fell

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details