ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में अब तक थे 8 मंत्री, अब सिर्फ चार हैं. साल 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस में बड़ी बगावत हुई और कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई तो सिंधिया के समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद बने मंत्रिमंडल में उनका दबदबा साफ नजर आया था. इस मंत्रिमंडल में हर जिले से इनका समर्थक मंत्री बना था. ग्वालियर अंचल से भाजपा से सिर्फ तीन नाम थे- डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया और भारत सिंह लेकिन इस बार तीनों चुनाव हार गए. MP news cabinet
आधी रह गई मंत्रियों की संख्या :वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में मुरैना के एदल सिंह कंसाना भी शामिल हुए थे लेकिन उनकी गिनती सिंधिया समर्थकों में नहीं होती है, जबकि सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी सुमन, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गिर्राज दंडोतिया, ओपीएस भदौरिया, सुरेश राठखेड़ा, बृजेन्द्र सिंह यादव मंत्री थे. हालांकि उप चुनाव में इनमें से इमरती, कंसाना और गिर्राज उपचुनाव हार गए थे. फिर भी शिवराज सरकार में अंचल से आठ मंत्री थे. लेकिन मोहन मंत्रिमंडल में यह संख्या घटकर आधी रह गयी है. MP news cabinet