ग्वालियर। B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. इस एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और नागरिक उड्डयन सचिव चंचल कुमार भी मौजूद हैं. कार्यक्रम को उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस जी 20 का एक भाग है, जो B20 के रूप में हो रहा है. उन्होंने कहा कि साधारण तौर पर देश में जो भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं, वे देश के एक या दो बड़े शहरों तक ही सीमित रह जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया कि 52 शहरों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.
35 से ज्यादा उद्योगपति शामिल :तीन दिन के इस कार्यक्रम में नागर विमानन के क्षेत्र में होने वाली संगोष्ठियों और चर्चाओं से जो निचोड़ निकलेगा, उससे नागर विमानन के क्षेत्र में विकास और विस्तार के लिए उपयोगी बिंदु मिल सकेंगे. इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित हैं, जो विभिन्न सत्रों में मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे. साथ ही देश-विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित हो रहे हैं. शामिल होने वाले प्रमुख संस्थानो में बोईग, GE एयरोस्पेस, HAL, Airbus, GMR, AIESL, Rosell Techsys, Lockheed Martin, Midhani, Raytheon Technologies, Bharat Forge, TATA, Blue Dart Aviation, Pratt & Whitney, Hunch मोबिलिटी प्रमुख हैं.