ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) के लिए बीजेपी ने कमर कसना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि अब ग्वालियर में लगातार बीजेपी के द्वारा अलग-अलग समाज के वर्गों की बैठक शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार को ग्वालियर में अनुसूचित जाति की संभागीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों से अनुसूचित जाति के पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. इस बैठक में अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह मौजूद रहे. साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल के सभी अनुसूचित जाति के बड़े नेता भी मौजूद रहे. (mp mission 2023)
बीजेपी चलाएगी बस्ती बस्ती अभियान:इस बैठक के जरिए यह रणनीति तैयार हुई है कि, बीजेपी अब आगामी विधानसभा चुनाव तक बस्ती बस्ती अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी अनुसूचित जाति वर्ग तक पहुंचाई जायेगी. इसकी जिम्मेदारी संभागीय बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष और बूथ स्तर के पदाधिकारियों को दी गई. बताया जाता है कि अनुसूचित जाति वर्ग का वोट बीएसपी और कांग्रेस का माना जाता है, लेकिन अबकी बार वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. यही कारण है कि लगातार अनुसूचित जाति वर्ग की बैठक आयोजित की जा रही है. (mp bjp focus on sc vote bank)