ग्वालियर। गुजरात में प्रचंड जीत मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश मिशन 2023 (mp mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है. खास बात यह है कि मिशन 2023 की शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से होने वाली है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर में पहुंचे (bjp start preparation in chambal region), जहां उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहली बैठक ग्वालियर चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ हुई. इसके बाद शाम 5 बजे ग्वालियर चंबल संभाग के निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ बैठक होगी. जिसमें चंबल-अंचल के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मिशन 2023 में किस तरह ग्वालियर चंबल अंचल पर फतह पानी है.
बीजेपी ने शुरू की 2023-24 की तैयारियां:मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश की बारी है. यही कारण है संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है (bjp start preparation for mp election). इसका समय आ गया है कि पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक बीजेपी परचम लहरायेगी और 2023 में मध्य प्रदेश में भी इतिहास बनेगा. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि दिल्ली में बैठक हुई है. उस बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से जो रणनीति बनी है, उसे नीचे तक ले जाना है क्योंकि इसके बाद हमारे जिलों की फिर निगम मंडलों की बैठक होगी.