मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mission 2023 गुजरात की जीत से जोश में बीजेपी, MP में प्रचंड बहुमत की तैयारी, चंबल-अंचल से आगाज - बीजेपी ग्वालियर में बैठक

देश में गुरुवार को दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. जिसमें हिमाचल में हर बार की तरह अपना रिवाज निभाते हुए सरकार बदली गई और कांग्रेस ने जीत हासिल की. वहीं गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए इतिहास बनाया है. अब इन दो राज्यों के नतीजों के बाद बीजेपी की नजर साल मिशन 2023 और 24 पर है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई है. खास बात यह है कि एमपी में बीजेपी ने चंबल अंचल से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की है.

bjp meeting in gwalior
बीजेपी की बैठक

By

Published : Dec 9, 2022, 3:05 PM IST

ग्वालियर। गुजरात में प्रचंड जीत मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश मिशन 2023 (mp mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है. खास बात यह है कि मिशन 2023 की शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से होने वाली है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर में पहुंचे (bjp start preparation in chambal region), जहां उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहली बैठक ग्वालियर चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ हुई. इसके बाद शाम 5 बजे ग्वालियर चंबल संभाग के निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ बैठक होगी. जिसमें चंबल-अंचल के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मिशन 2023 में किस तरह ग्वालियर चंबल अंचल पर फतह पानी है.

बीजेपी ने शुरू की 2023-24 की तैयारियां:मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश की बारी है. यही कारण है संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है (bjp start preparation for mp election). इसका समय आ गया है कि पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक बीजेपी परचम लहरायेगी और 2023 में मध्य प्रदेश में भी इतिहास बनेगा. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि दिल्ली में बैठक हुई है. उस बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से जो रणनीति बनी है, उसे नीचे तक ले जाना है क्योंकि इसके बाद हमारे जिलों की फिर निगम मंडलों की बैठक होगी.

चंबल अंचल से एमपी चुनाव की तैयारी

गुजरात चुनाव में बंपर जीत से BJP जोश में, प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा बोले - MP में भी चलेगी आंधी

चुनाव में चबंल-अंचल में बीजेपी बनाएगी इतिहास:ग्वालियर चंबल अंचल में ओबीसी महासभा के विरोध प्रदर्शन को लेकर वीडी शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास से आगे बढ़ रही है. इसलिए कांग्रेस ने हमेशा से फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई है और उसको लेकर ही आगे बढ़ रही है, लेकिन देश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ फूट डालने के अलावा कुछ नहीं करती है. इसलिए आगामी विधानसभा में बीजेपी जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल में साल 2018 में मिली हार पर वीडी शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ग्वालियर चंबल-अंचल में इतिहास रचेगी. ग्वालियर चंबल-अंचल की जनता बीजेपी को जिताकर भेजेगी. गौरतलब है कि साल 2018 में बीजेपी को ग्वालियर चंबल अंचल से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही कारण है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. इसलिए अबकी बार बीजेपी सबसे ज्यादा चिंतन और मंथन ग्वालियर चंबल अंचल में ही कर रही है और मध्य प्रदेश मिशन 2023 की शुरुआत यहीं से कर रही है (mp assembly election 2023).

ABOUT THE AUTHOR

...view details