ग्वालियर। हमेशा अपनी अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक युवक के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान जब व्यक्ति की कीचड़ से सने एक व्यक्ति के पैर देखे तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और पर धोने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जो कुछ हूं वह जनता की वजह से: इस समय ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़कों का जायजा लेने के लिए सुबह ही निकल जाते हैं. ऐसे ही वे सोमवार को भी ग्वालियर में मेंटल हॉस्पिटल के पास सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे, उनसे लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में सड़कें खुदी पड़ी है और कीचड़ से भरी रहती है. इसी दौरान वहां से गुजर रहा युवक उनके पास पहुंच गया, उस युवक के पैर कीचड़ से पूरी तरह सने हुए थे. युवक को देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि "मैं तुम्हारी वजह से हूं, इसलिए आपकी जो परेशानी है वह मेरी परेशानी है. मैं इस परेशानी को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए लोगों की जो आम समस्या है- जैसे बिजली, पानी और सड़क उस पर सबसे ज्यादा मॉनिटरिंग की जा रही है. मैं सड़क की खराब स्थिति के लिए आप सभी लोगों से माफी मांगता हूं. इसके अलावा मैं वादा करता हूं कि सीवर लाइन के काम के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाएगी."यह कहने के साथ ही मंत्री ने खुद पानी मंगवा कर अपने हाथों से युवक की कीचड़ से सने पैर धोए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.