मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जी का जंजाल बनीं सड़कें! MP के मंत्री को धोने पड़ रहे आम आदमी के पैर, लगाना पड़ रहा गाड़ी में धक्का - प्रद्युम्न सिंह तोमर ने धोए पैर

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर में सड़क की बदहाली के लिए माफी मांगने के लिए एक व्यक्ति के मिट्टी से सने पैर धोए. इसके अलावा जब रात से मंत्री क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे तो उसकी गाड़ी कीचड़ में फस गई, जहां उन्होंने खुद गाड़ी में धक्का लगाया. फिलहाल अब दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 17, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:42 AM IST

जी का जंजाल बनीं सड़कें

ग्वालियर। हमेशा अपनी अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक युवक के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान जब व्यक्ति की कीचड़ से सने एक व्यक्ति के पैर देखे तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और पर धोने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जो कुछ हूं वह जनता की वजह से: इस समय ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़कों का जायजा लेने के लिए सुबह ही निकल जाते हैं. ऐसे ही वे सोमवार को भी ग्वालियर में मेंटल हॉस्पिटल के पास सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे, उनसे लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में सड़कें खुदी पड़ी है और कीचड़ से भरी रहती है. इसी दौरान वहां से गुजर रहा युवक उनके पास पहुंच गया, उस युवक के पैर कीचड़ से पूरी तरह सने हुए थे. युवक को देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि "मैं तुम्हारी वजह से हूं, इसलिए आपकी जो परेशानी है वह मेरी परेशानी है. मैं इस परेशानी को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए लोगों की जो आम समस्या है- जैसे बिजली, पानी और सड़क उस पर सबसे ज्यादा मॉनिटरिंग की जा रही है. मैं सड़क की खराब स्थिति के लिए आप सभी लोगों से माफी मांगता हूं. इसके अलावा मैं वादा करता हूं कि सीवर लाइन के काम के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाएगी."यह कहने के साथ ही मंत्री ने खुद पानी मंगवा कर अपने हाथों से युवक की कीचड़ से सने पैर धोए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई.

ऊर्जा मंत्री को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल, प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैर छू कर लिया आशीर्वाद

कार में धक्का लगाते दिखे तोमर:जिस ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने खराब सड़कों को लेकर अपनी जूते चप्पल त्यागे थे, वही सड़क उन्हीं के लिए मुसीबत बन रही है. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बीती रात विनय नगर सेक्टर 2 में जब सड़कों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां सड़क पर कीचड़ भरा हुआ था, जब वह सड़क से गुजरी तो उनकी गाड़ी उसमें फस गई. गाड़ी फसने के बाद आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और उस मंत्री की कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर गाड़ी में से निकले और अपनी सिक्योरिटी गार्ड के साथ कार में धक्का लगाने लगे, बड़ी मशक्कत के बाद ऊर्जा मंत्री की कार को कीचड़ से बाहर निकाला.

सड़कों को लेकर त्यागी थी चप्पलें:अपने अलग अंदाज के लिए जाने वाले ग्वालियर से बीजेपी विधायक और मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अक्टूबर 2022 में शहर की खराब सड़कों और जर्जर हालातों को लेकर चप्पले त्यागी थीं, उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक सड़कें नहीं बनेगी तब तब वे चप्पल नहीं पहनेंगे. यही वजह रही जो वे 3 महीने तक बिना चप्पलों के नंगे पैर चलते रहे, उसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और जिन सड़कों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने चप्पल छोड़ी थी उन सड़कों का काम चालू हो गया और उन सड़कों पर अंतिम चरण का काम चल रहा है. इसके बाद दिसंबर 2022 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई चप्पल मंगवा कर खुद अपने हाथों से तोमर को पहनाईं थीं.

Last Updated : Jan 17, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details