मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसी आशिकी! जिसने किया रेप उसी से हुआ प्यार, नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट - gwalior News In hhindi

MP Love And Murder Case: ग्वालियर जिले से झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है. प्यार में बाधा बनी मां से बेटी को इस कदर नफरत हो गई कि, उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. मामला शहर के हजीरा स्थित गदाईपुरा का है.

MP Love And Murder Case
ग्वालियर मर्डर केस

By

Published : Jan 1, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 11:00 PM IST

प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

ग्वालियर।शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी ने मां की हत्या प्रेमी के हाथों करबा दी. (MP Love And Murder Case) जान गंवाने वाली महिला के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बताया गया कि मृतक महिला भिंड की रहने वाली थी. जो अपनी 17 साल की बेटी के साथ हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा में किराए का कमरा लेकर रहती थी.

खून से सना था कंबल:शनिवार रात महिला के कमरे का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था. सुबह से वह दिखाई भी नहीं दी थी. उसकी बेटी भी नहीं दिख रही थी. इस पर मकान मालिक को शक हुआ. उसने जाकर देखा तो कमरे में बेड के नीचे खून से सना कंबल दिखा. महिला की मौत दम घुटने से पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी चाकू मारते रहे.

मकान मालिक ने की शिकायत:दोनों पूरी रात लाश के पास ही सोए, सुबह होते ही भाग निकले. मकान मालिक की शिकायत पर शनिवार रात 12 बजे पुलिस पहुंची, तो बेड के नीचे कंबल में लिपटा हुआ शव पड़ा मिला. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेटी नाबालिग है. उसका प्रेमी 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. वह इसी नाबालिग से रेप करने के आरोप में जेल गया था.

इंदौर में सरेआम छात्र की हत्या, घटना CCTV में कैद, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

आरोपी गिरफ्तार: घटना का पता चलते ही एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी, सीएसपी रवि भदौरिया, फॉरेंसिक एक्सपर्ट साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब कंबल निकाला, तो उसमें ममता कुशवाह का शव लिपटा हुआ था. जिस पर गला घोटने और चाकू के घाव थे. बेटी गायब थी. शुरुआत से ही पुलिस को बेटी और उसके प्रेमी सोनू पर शक था. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया.

Last Updated : Jan 1, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details