ग्वालियर।जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की कहानी सामने आई है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी की, लेकिन पांच दिन के भीतर ही दुल्हनें लाखों रुपए के गहने लेकर गुरुवार को गायब हो गईं. अब पीड़ित युवक बिचौलियों के जरिए अपनी रकम वापसी की कोशिश कर रहे हैं. बता दें पीड़ित भरत गुप्ता कोर्ट में नौकरी करता है. जब वह नौकरी के लिए ऑफिस गया तभी लुटेरी दुल्हन भाग गई. (MP Looteri Dulhan)
6 तोला सोना और नगद लेकर गायब:दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उसके चचेरे भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के लड़के बंटी गुप्ता व उसके दोस्त जीतू एवं लालू द्वारा बताई गई उत्तर प्रदेश की गोरखपुर की रहने वाली दो युवतियों से शादी की थी. लड़कों ने यह सोचा कि लड़कियों का घर बस जाएगा. उन्हें नहीं मालूम था कि यह लड़कियां लुटेरी दुल्हनों के रूप में उनके घर आई है. घटना गुरुवार उस समय की है, जब हाईकोर्ट में काम करने वाले भरत गुप्ता सुबह पत्नी से मिलने के बाद दफ्तर चले गए थे. घर में उनकी मां और बड़ी बहन थी. इस बीच दोनों युवतियां घर से करीब 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गईं.