ग्वालियर।शहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बने बागेश्वर धाम से जुड़े कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को दी जा रही चुनौतियों और शास्त्री द्वारा दिये जा रहे आक्रामक जवाबों पर अपनी बात रखी. मीडिया से उन्होंने कहा कि कौन है ये धीरेंद्र शास्त्री ? मैं जानता नही हूं. कौन सा धीरेंद्र शास्त्री है. मैंने भी सोशल मीडिया में ही देखा. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ गरीबों, आम व्यक्ति और जरूरतमंदों की मदद करने वाले शास्त्री को ही प्रणाम करते हैं. फर्जी शास्त्रियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं है.
शिवराज सरकार पर भी निशाना :डॉ. सिंह ने कहा कि मैंने मीडिया पर ही देखा है कि छत्तीसगढ़ में भी चुनौती दी गई है कि अगर उन्हें कोई जादू टोना आता है तो करके दिखाएं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने आपातकाल घोषित कर दिया है. न तो कोई बोल पा रहा है और ना ही कोई स्वतंत्र घूम पा रहा है. अगर सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. जेल में उन्हें क्रूर कैदी की तरह रखा जा रहा है.
प्रदेश में अराजकता का माहौल :उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है और इस समय पूरे प्रदेश में लूट मची हुई है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय स्वयं संघ को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयं संघ के लोग कभी जेल नहीं गए और अगर गए हैं तो वह माफी मांग कर आ गए. बीजेपी पूरी तरह से पुरानी राजा-महाराजाओं की संस्कृति लाना चाहती है. अधिकांश शहरों के नाम राजा -महाराजाओं के नाम पर रख दिए हैं तो वहीं बस स्टैंड, एयरपोर्ट के नाम भी उन्हीं महाराजा- राजाओं के नाम पर रखे जा रहे हैं.