मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का कटाक्ष - कौन बागेश्वर धाम और कौन धीरेंद्र शास्त्री? मैं जानता नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह कहा के ये कौन हैं. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कौन धीरेंद्र शास्त्री? मैं तो सिर्फ गरीबो के हित में काम करने वालों को प्रणाम करता हूं. उन्होंने इशारों-इशारों में धीरेंद्र शास्त्री को फर्जी होने की संज्ञा भी दे डाली.

MP Leader of Opposition Govind Singh
Gwalior नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का कटाक्ष

By

Published : Jan 21, 2023, 2:13 PM IST

Gwalior नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का कटाक्ष

ग्वालियर।शहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बने बागेश्वर धाम से जुड़े कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को दी जा रही चुनौतियों और शास्त्री द्वारा दिये जा रहे आक्रामक जवाबों पर अपनी बात रखी. मीडिया से उन्होंने कहा कि कौन है ये धीरेंद्र शास्त्री ? मैं जानता नही हूं. कौन सा धीरेंद्र शास्त्री है. मैंने भी सोशल मीडिया में ही देखा. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ गरीबों, आम व्यक्ति और जरूरतमंदों की मदद करने वाले शास्त्री को ही प्रणाम करते हैं. फर्जी शास्त्रियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं है.

शिवराज सरकार पर भी निशाना :डॉ. सिंह ने कहा कि मैंने मीडिया पर ही देखा है कि छत्तीसगढ़ में भी चुनौती दी गई है कि अगर उन्हें कोई जादू टोना आता है तो करके दिखाएं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने आपातकाल घोषित कर दिया है. न तो कोई बोल पा रहा है और ना ही कोई स्वतंत्र घूम पा रहा है. अगर सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है. जेल में उन्हें क्रूर कैदी की तरह रखा जा रहा है.

प्रदेश में अराजकता का माहौल :उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है और इस समय पूरे प्रदेश में लूट मची हुई है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय स्वयं संघ को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयं संघ के लोग कभी जेल नहीं गए और अगर गए हैं तो वह माफी मांग कर आ गए. बीजेपी पूरी तरह से पुरानी राजा-महाराजाओं की संस्कृति लाना चाहती है. अधिकांश शहरों के नाम राजा -महाराजाओं के नाम पर रख दिए हैं तो वहीं बस स्टैंड, एयरपोर्ट के नाम भी उन्हीं महाराजा- राजाओं के नाम पर रखे जा रहे हैं.

सरकार की तानाशाही :कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जेल में उन्हें कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. बीमार होने पर इनका इलाज नहीं किया जा रहा है. साथ ही उन्हें सर्दी में ओढ़ने के लिए कपड़े तक नहीं दिए जा रहे. इस समय 2 डिग्री तापमान चल रहा है लेकिन उन्हें कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही. यही कारण है कि उनके परिवार वाले लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार पूरी तरह गूंगी और बहरी है.

MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला, PM मोदी को लिखेंगे पत्र, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का गंभीर आरोप

कैलाश विजयवर्गीय बोले :खरगोन जिले के बड़वाह में नर्मदा तट स्थित अवधूत संत श्री श्री 1008 तात्मबरी सरकार के आश्रम पर पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने उनका इंटरव्यू देखा है. उन्होंने कहा कि ये मेरा चमत्कार नही है, मेरे ईष्ट का चमत्कार है. मुझे हनुमान जी पर विश्वास है, मुझे सन्यासी बाबा पर विश्वास है. इसलिए उन पर आरोप लगाना मिथ्या है. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आजकल समर्थन व विरोध की बाढ़ सी आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details