मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, 'कृषि बिल से नई क्रांति आएगी' - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

किसान सम्मेलन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि 21वीं सदी में किसानों की आर्थिक समृद्धि का यह पहला कदम है. कृषि बिल से नई क्रांति आएगी.

Scindia's statement
सिंधिया का बयान

By

Published : Dec 16, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:04 PM IST

ग्वालियर। पूरे देश में किसान आंदोलन पर सियासी घमासान मचा हुआ है. किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार किसानों को मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार कानून के फायदे बताने के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कृषि के क्षेत्र में इस बिल के आने से नई क्रांति आएगी और इसका सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा.

सिंधिया का बयान
  • 'कृषि बिल किसानों के लिए आर्थिक आजादी का कानून'

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि असली मायने में यह किसानों के लिए आर्थिक आजादी का कानून है और यह कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोग से सफल हो पाया है. तीनों बिल किसानों के समर्थन में है, 21वीं सदी में किसानों की आर्थिक समृद्धि का यह पहला कदम है. उनका कहना है कि कृषि के क्षेत्र में इस बिल के आने से नई क्रांति आएगी और इसका सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा. बुधवार को ग्वालियर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के किसान शामिल होंगे और इस किसान सम्मेलन में खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बिल कानून से किसानों को होने वाले फायदे को बताएंगे.

पढ़ें: LIVE: मध्यप्रदेश में बीजेपी का मेगा किसान सम्मेलन

  • किसान सम्मेलन का दूसरा दिन

किसान सम्मेलन का आज मध्यप्रदेश में दूसरा दिन है. जिसमें ग्वालियर चंबल में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बागडोर संभाली है. इसके बाद इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसानों को कृषि कानून की बारिकियां समझाएंगे. इसके अलावा रीवा और जबलपुर में सीएम शिवराज किसानों को संबोधित कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details