ग्वालियर। शहर में विख्यात तानसेन समारोह कार्यक्रम में रविवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. उन्होंने तानसेन मकबरे पर पहुंचकर मत्था टेका और चादर पोशाक अदा की. वहीं संगीत का आनंद भी लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गायन, कला और संस्कृति ग्वालियर में सभी भारत पावन धरती से नवरत्न प्रदान किया है.
शहर के हजीरा क्षेत्र में बने तानसेन मकबरे पर हो रहे विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह में रविवार की शाम सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने पहले मकबरे पर पहुंचकर अपना मत्था टेका. उसके बाद उन्होंने चादर पोशाक अदा की. कार्यक्रम के स्टेज पर पहुंचकर उन्होंने दूर-दूर से आए गायकों का सम्मान किया. और फिर उन्होंने गायक की प्रस्तुतियों को सुनकर आनंद लिया.