मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तानसेन समारोह में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया - Scindia attend Tansen Festival

ग्वालियर में आयोजित हो रहे तानसेन समारोह कार्यक्रम में रविवार की शाम सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. यहां उन्होंने संगीत का आनंद लिया. साथ ही तानसेन मकबरे पर मत्था टेका और चादर पोशाक अदा की.

Tansen Festival
तानसेन समारोह

By

Published : Dec 27, 2020, 10:56 PM IST

ग्वालियर। शहर में विख्यात तानसेन समारोह कार्यक्रम में रविवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. उन्होंने तानसेन मकबरे पर पहुंचकर मत्था टेका और चादर पोशाक अदा की. वहीं संगीत का आनंद भी लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गायन, कला और संस्कृति ग्वालियर में सभी भारत पावन धरती से नवरत्न प्रदान किया है.

तानसेन समारोह

शहर के हजीरा क्षेत्र में बने तानसेन मकबरे पर हो रहे विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह में रविवार की शाम सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने पहले मकबरे पर पहुंचकर अपना मत्था टेका. उसके बाद उन्होंने चादर पोशाक अदा की. कार्यक्रम के स्टेज पर पहुंचकर उन्होंने दूर-दूर से आए गायकों का सम्मान किया. और फिर उन्होंने गायक की प्रस्तुतियों को सुनकर आनंद लिया.

भव्य बनाना हमारा संकल्प होना चाहिए

सिंधिया ने कहा कि तानसेन महोत्सव एक कला और संस्कृति गायक का उत्सव मनाया जा रहा है. ग्वालियर घराने का पुराना इतिहास रहा है. गायक कला और संस्कृति में और ग्वालियर में सदैव को इस पावन धरती से नवरत्न प्रदान किया है. चाहे तानसेन जी की बात करें, चाहे बैजू बावरा जी की बात करें. जिनकी समाधि चंदेरी जिले में है. ग्वालियर घराने में सदैव यह के शासकों ने गायन कला और संस्कृति को प्रोत्साहित किया है. संस्कृति और इस कला को बढ़ाना हमारा दायित्व है. यह तानसेन महोत्सव का बहुत महत्व है और इसे भव्य बनाना हमारा संकल्प होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details