ग्वालियर।हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और बेंच के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन गई है. पिछले दिनों हुई बार एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि वह बेंच के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. इसमें बार एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल हैं. (mp high court tension)
MP High Court बार एसोशियेशन और बेंच के बीच तनाव बरकार, जाने क्या है इस टेंशन की वजह
मध्यप्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट में बार एसोसियेशन और बेंच के बीच तनातनी बरकरार है. बार एसोसियेशन का आरोप है कि न्यायधीशों का अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार उचित नहीं रहता है. इसलिए लगातार संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है. जब तक व्यवहार में परिवर्तन नहीं आता तब बेंच के किसी कार्यक्रम में बार एसोसियेशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता भाग नहीं लेंगे. (Tension between bar association and bench)
हाईकोर्ट ने शिवपुरी कलेक्टर को लगाई फटकार, कहा आप कलेक्टर हैं, जिले के राजा नहीं
बढ़ रही संवादहीनता की स्थितिःबार एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिलीप अवस्थी ने बताया कि 17 नवंबर को बार कमेटी की बैठक में फैसला किया गया है कि 24 नवंबर को होने वाले जज राजीव श्रीवास्तव के सेवा निवृत्ति के कार्यक्रम से अधिवक्ता दूरी बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा है कि वकीलों के प्रति जजों का व्यवहार ठीक नहीं है. लगातार संवादहीनता की स्थिति बढ़ती जा रही है. कई मर्तबा बेंच की तरफ से बार को आचार व्यवहार के लिए आश्वस्त किया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. बार एसोसिएशन ने कहा है कि वे बेंच के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आने तक जुडिशरी के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रखेंगे. गुरुवार को हाईकोर्ट में जज राजीव श्रीवास्तव के रिटायरमेंट को लेकर फेयरवेल आयोजित की गई है. इसमें बार एसोसिएशन का कोई भी पदाधिकारी शामिल नहीं होगा. इस तरह के टकराव को देखते हुए पूरे परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. (Increasing lack of communication) (know what is reason for this tension)