मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP High Court News: MDMA ड्रग्स की री-टेस्टिंग होगी या नहीं, HC ने फैसला सुरक्षित रखा, भोपाल की लैब ने बताया यूरिया - भोपाल की लैब ने बताया था यूरिया

ग्वालियर में करीब एक साल पहले जब्त ड्रग्स एमडीएमए के मामले में हाई कोर्ट ने री-सैंपलिंग और टेस्टिंग को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि भोपाल स्थित लैब में इस ड्रग्स को लेकर खुलासा किया गया था कि यह एमडीएमए न होकर यूरिया है. हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को यूरिया से संबंधित रिपोर्ट मिलते ही जमानत दे दी थी.

MP High Court News
MDMA ड्रग्स की री-टेस्टिंग होगी या नहीं, HC ने फैसला सुरक्षित रखा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 1:07 PM IST

ग्वालियर।यूरिया को एमडीएमए बताकर कार्रवाई करने से पुलिस पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए थे. पुलिस ने जिला न्यायालय में बरामद ड्रग की री-टेस्टिंग के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिए गया. इसके बाद पुलिस ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. पुलिस ने बरामद ड्रग्स की री-सैंपलिंग और री-टेस्टिंग के लिए आवेदन किया. आरोपियों के वकील की आपत्ति के बाद इस मामले को सुरक्षित रख लिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार 72 लाख की एमडीएमए की बरामदगी का दावा किया गया था.

पुलिस ने एमडएमए का किया था दावा :मुरार और क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमडीएमए बरामद करने का दावा किया था और इस सिलसिले में एक युवती सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. लगभग 8 महीने तक सभी आरोपी जेल में रहे. उनके जमानत आवेदन को जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील दायर की थी. लेकिन जब बरामद ड्रग्स की जांच रिपोर्ट सामने आई तो सभी लोग हैरान रह गए. क्योंकि लैब में बरामद ड्रग्स एमडीएमए न होकर यूरिया निकला था.

ये खबरें भी पढ़ें...

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना :खास बात यह है कि फरवरी 2023 को जब इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, तब तक जांच रिपोर्ट आ चुकी थी. लेकिन पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश नहीं किया. सरकारी वकील ने इंदौर हाई कोर्ट सहित अन्य कोर्ट के आदेश पेश किए. जिसमें 15 दिन के भीतर अपील करने की स्थिति में फिर से सैंपलिंग और टेस्टिंग की बात कही गई थी. कोर्ट में सरकारी वकीलों ने यह भी बताया कि पुलिस किसी को क्यों इस ड्रग के मामले में फंसाएगी. आरोपियों का यूरिया कारोबार से दूर-दूर तक नाता नहीं है. बचाव पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details