ग्वालियर।स्टेट बार काउंसिल के अल्टीमेटम के बाद अब गुरुवार से प्रदेशभर के अधिवक्ता काम बंद रखेंगे. काउंसिल ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जिला न्यायालय में 25 चयनित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की योजना का विरोध करते हुए इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था. इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया गया था. लेकिन मुख्य पीठ द्वारा इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिए जाने के बाद प्रदेशभर के अधिवक्ता हड़ताल पर जा रहे हैं.
स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष का आरोप:बुधवार शाम को मीडिया से बात करते हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदौरिया ने बताया कि हाई कोर्ट की ओर से आश्वासन देने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्यवाही इस दिशा में नहीं की गई है. 25 प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की जो अनिवार्यता रखी गई है, उससे अधिवक्ताओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.