ग्वालियर।हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में लंबित याचिका को न सिर्फ निरस्त कर दिया है बल्कि टिप्पणी भी की है कि ऐसे मामले में सजा के पर्याप्त आधार हैं लेकिन कोर्ट के सामने जो फाइल है, उसमें तीन जिंदगियां जुड़ी हुई हैं. जिसमें एक आरोपी है, दूसरी उसकी अगवा और बाद में शादीशुदा पत्नी और उसका एक मासूम बेटा भी है. इसलिए युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण दुष्कर्म के मामले से बरी किया जाता है. इसके अलावा निचली अदालत में चल रही सुनवाई को भी निरस्त किया गया है.
दोनों ने मंदिर में शादी रचाई :दरअसल, मुरैना के रहने वाले एक युवक ने अपने खिलाफ दर्ज अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की गुहार लगाई थी. जून 2021 में युवक ने एक नाबालिग लड़की का मुरैना से अपहरण कर लिया था. लड़की के पिता ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लगभग एक साल बाद लड़की और उसके कथित प्रेमी को कानपुर से पुलिस ने बरामद कर लिया था. ये लोग आपस में मंदिर में शादी भी कर चुके थे. लड़की को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया था. नाबालिग लड़की बरामदगी के समय गर्भवती थी, उसे वन स्टॉप सेंटर यानी नारी निकेतन भेजा गया.