ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर गर्भपात की अनुमति मांगने का मामला सामने आया है. जिले के डबरा तहसील में पिछले साल 2 दिसंबर को एक नाबालिग 15 साल की लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. इस मामले में लड़की की मां ने एक युवक पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था. डबरा पुलिस ने एक सप्ताह के बाद इस नाबालिग लड़की को आरोपी युवक के साथ बरामद कर लिया था. जिसके बाद लड़की का जब मेडिकल कराया गया तो वह गर्भवती निकली.
कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट: लड़की काफी दिनों से आरोपी युवक के संपर्क में थी. पीड़िता की मां ने लड़की को आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगया है. लड़की की मां ने अपनी बेटी के नाबालिग होने का हवाला देकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गर्भपात की अनुमति मांगी है. हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा को निर्देशित किया है कि वह इस मामले में 3 दिनों के भीतर मेडिकल बोर्ड का गठन करके लड़की का परीक्षण करें एवं 30 जनवरी को आवश्यक रूप से इसके बारे में मेडिकल रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश करें.