ग्वालियर।भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यही हालत ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर का भी है. ग्वालियर में रोजाना 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है. अघोषित बिजली कटौती से आम लोग नहीं बल्कि नेता भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी सिंह तोमर अपने इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती की शिकायत को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचीं. पूर्व मंत्री इमरती अपने साथ व्यापारी और पार्षदों को लेकर आईं.
डबरा में हालात खराब :पूर्व मंत्री इमरती ने कहा कि डबरा शहर में और ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटे लाइट कटौती हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल है. जनता को बिजली मिल नहीं रही, लेकिन डबरा में बिजली बिलों के नाम पर जनता से जमकर वसूली हो रही है. डबरा में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है. डबरा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं. इसके लिए उन्होंने डबरा शहर के बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया.