ग्वालियर।जिले में आयोजित राय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए नजर आए. मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने जिस तरीके से भ्रष्टाचार किया था और अब फिर कांग्रेस आएगी तो लाडली बहन योजना, कन्यादान योजना समेत कई महिला सशक्तिकरण की योजनाएं बंद कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दो.
और क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा- कांग्रेस की सरकार में एक सीरियल 15 महीनों की सरकार में दिन रात चला था, कौन बनेगा करोड़पति। वल्लभ भवन को भृष्टाचार का अड्डा बना दिया. करोड़पति में एक डायलॉग था, कि लॉक कर दें, मैं आप सभी बहनों से अपील करता हूं कि कांग्रेस को हमेशा के लिए लॉक कर दें और चाबी चम्बल में फेंक दें.