ग्वालियर। मुरार थाना इलाके से नाबालिग दो दिन पहले घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने मुरार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पता चला कि बच्ची बहोड़ापुर इलाके में है. जब टीम ने दबिश दी तो नाबालिग और युवक एक कमरे में मिले. पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया युवक शादी के नाम पर झांसा देकर बाइक पर बैठा कर ले आया. इसके बाद कमरे में बंद करके रखा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी मांग भरकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया है कि यह नाबालिग 2 दिन से लापता थी. उसकी तलाश की जा रही थी. उसे देर रात बरामद कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
भोपाल से गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार :पुलिस ने हत्या, लूट, चोरी और नकाबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 4 बदमाशों को भोपाल के भानपुर से गिरफ्तार किया है. शहर में गैंग के दो बदमाशों ने 2 साल पहले हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग बनाकर लूट, चोरी और नकबजनी जैसी 7 वारदातो को अंजाम दिया गया. महाराष्ट्र, नागपुर, गोंदिया और अन्य जिलों में गंभीर वारदातें की हैं. गैंग पर 25 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.