ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पॉजिटिव होने के बाद उनके समर्थक नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सिंधिया समर्थक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर बताई है. मंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि ''मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वह अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्षमाप्रार्थी हूँ कि- अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूं.''
लगातार जनसंपर्क कर रहे मंत्री प्रद्युम्न: बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार अपनी विधानसभा में लोगों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे. पिछले एक सप्ताह से जनसंपर्क चल रहा था. मंत्री लोगों के घर जाकर उनकी समस्याएं पूछ रहे हैं. साथ ही इस समय आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा में विकास यात्रा भी कर रहे हैं. इस दौरान वह कार्यकर्ता और अपने समर्थकों के घर पर ही रात गुजार रहे हैं. इसी बीच ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.