ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य अपूर्ति मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर ने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कमलनाथ सरकार राशन दुकानों पर प्याज उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. वहीं प्याज की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि राशन दुकानों में प्याज कंट्रोल रेट पर सरकार उपलब्ध कराएगी.
अब कंट्रोल रेट पर मध्यप्रदेश में बिकेगा प्याज, कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला - मध्यप्रदेश
प्याज के बढ़े दामों को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अब सरकार प्याज को कंट्रोल रेट पर राशन दुकानों में उपलब्ध कराएगी.
दरअसल देश के कई राज्यों में भारी बारिश से प्याज खराब हो गयी है, जिससे इसकी आवक कम हो गई है. जिसके चलते प्याज 70 से 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं व्यापारी भंडारण कर रखा हुआ प्याज ऊंचे दामों पर बेचने की जुगत में लगे हुए हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश सरकार मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रही है, उसी तरीके से कालाबाजारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मंत्री तोमर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह का समर्थन केंद्र सरकार द्वारा मिलना चाहिए, उतना राज्य सरकार को नहीं मिल रहा है.