ग्वालियर।मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विपक्षी पार्टियों का विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया.
सिंधिया के गढ़ में हल्लाबोल:आगामी कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. फिलहाल, उसके एजेंडे में किसानों का मुद्दा सबसे ऊपर है. यही वजह है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रदर्शन किया. यहां पटवारी कार्यकर्ताओं के साथ रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.